बिल क्लिंटन, 01 दिसंबर (वार्ता): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (76) ने कहा है कि वह कोविड परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “ उन्हें कोरोना संक्रमण के ‘हल्के लक्षणों’ का अनुभव होने के बाद कोविड परीक्षण करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए और अब वह घर पर ही हैं, फिलहाल, ठीक हैं।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवा ली है और इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से सर्दी के मौसम में एहतियात बरतने का आग्रह किया है।