मुंबई, 01 दिसंबर (वार्ता): बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी कर ली है।
फिल्मकार राजकुमारी हिरानी की फिल्म डंकी की शूटिंग सऊदी अरब में चल रही थी। अब इस शेड्यूल को खत्म कर लिया गया है। इसे लेकर शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरूख सऊदी की एक लोकेशन पर दिख रहे हैं, जहां बड़ा-सा मैदान और एक पहाड़ नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में सऊदी की लोकेशन नजर आती है, जिसके बाद शाहरुख ब्लैक कोट और गॉगल्स में एंट्री लेते हुए अपनी बात शुरू करते हैं।
वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, “डंकी जैसी फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को सऊदी में खत्म करने से बेहतर कोई फीलिंग नहीं है। हमें बेहतरीन लोकेशन और बढ़िया मेहमानदारी देने के लिए शुक्रिया। मैं राज सर और पूरे कास्ट एंड क्रू संग सभी को बड़ा शुक्रान (शुक्रिया) कहता हूं।भगवान आपके साथ रहे।’ शाहरुख ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय, टीम और जिन्होंने ने भी डंकी के शूट में मदद की उन सभी का बहुत शुक्रिया।”
फिल्म डंकी में शाहरुख के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम भूमिका में दिखाई देंगे।यह फिल्म अगले साल दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।
Read Also: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं