नयी दिल्ली 01 दिसम्बर (वार्ता): भारतीय सेना और सिंगापुर के सैनिकों (Singapore and Indian Army) ने महाराष्ट्र के देवलाली में करीब तीन सप्ताह तक एक दूसरे के साथ युद्धाभ्यास में संयुक्त योजना बनाने और उस पर अमल करने से लेकर नयी पीढी के हथियारों पर मिलकर हाथ आजमाया ।
दोनों सेनाओं के बीच गत 13 नवम्बर को शुरू हुआ अग्नि वारियर नाम का यह अभ्यास बुधवार को संपन्न हो गया।
संयुक्त योजना बनाने के दौरान दोनों सेनाओं ने संयुक्त कम्पयूटर वार गेम में भी हिस्सा लिया। दोनों पक्षों ने अभ्यास में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया। तोपखानों में आधुनिक तथा प्रचलित तरीकों पर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की। अभ्यास में स्वदेशी तोपों तथा हॉवित्जर तोपों ने भी हिस्सा लिया।
इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच परस्पर तालमेल तथा अनुभवों को बांटना था।
Read Also: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं