नागपुर, 01 दिसंबर (वार्ता): महाराष्ट्र के नागपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के कुछ कार्यालयों समेत सात व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे।
सूत्रों के मुताबिक मुंबई में दर्ज एक अपराध के संबंध में यह छापेमारी की गई। ईडी के छापेमारी दल में मुंबई और नागपुर के भी अधिकारी शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय संघीय एजेंसी ने सुबह तलाशी शुरू की और यह अब भी जारी है। छापे के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
Read Also: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं