बड़वानी, 01 दिसंबर (वार्ता): मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज बड़वानी जिले में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन के दौरान समान नागरिक संहिता लागू करने तथा एक पत्नी रखने के जिक्र के दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल मुस्कुराते रहे।
चौहान ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक ही पत्नी रखने का अधिकार दिया जाए। उन्होंने उपस्थित हजारों महिलाओं से भी पूछा कि ऐसा होना चाहिए या नहीं। इस पर उन्हें सकारात्मक उत्तर मिला।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वह समान नागरिक संहिता के पक्षधर हैं और मध्यप्रदेश में भी इसके लिए एक कमेटी बनाई जा रही है। इस दौरान मंच पर बैठे बड़वानी विधायक तथा प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल मंद मंद मुस्कुराते रहे।
Read Also: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं