सतना 02 दिसंबर (वार्ता) : मध्यप्रदेश के सतना जिले में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी के मकान को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नयागांव थाना क्षेत्र के सभापुर में एक सात वर्षिय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी राजेश रजक के मकान को कल गिरा दिया गया। बताया गया कि पंचायत की अनुमति के बगैर बनाया गया मकान अवैध निर्माण की श्रेणी में आता था।