सड़क हादसा, 02 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में धनबाद जिले के तोपचांची-राजगंज सीमावर्ती क्षेत्र दयाबस पहाड स्थित बांका पुल के निकट सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बंगाल से आ रहा एक आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब 50 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक बबलू हाजरा की दर्दनाक मौत हो गई तथा उप चालक फुलचंद को गंभीर चोट आई है।
ग्रामीणों और नेशनल हाइवे के कर्मीयों द्वारा उपचालक फुलचंद को बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित SNMMCH अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि ट्रक तेज रफ्तार में बिहार जा रहा था तभी दयाबस पहाड़ के समीप तीखा मोड़ होने के कारण चालक ट्रक को संतुलित नहीं कर पाया और वाहन करीब 50 फीट नीचे जा गिरा। सूचना मिलते ही तोपचांची थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
- Advertisement -