श्रीनगर, 02 दिसंबर (वार्ता): जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ और हथियारों की तस्करी के प्रयास को सेना और पुलिस ने नाकाम कर दिया और हथियार तथा संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त कर लिए है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि उरी के रेवांड नाला इलाके में घुसपैठ और हथियारों की तस्करी की सूचना मिलने पर सेना की आठ राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और पुलिस ने आज सुबह एक संयुक्त अभियान शुरू किया। पुलिस ने एक बयान में कहा गया है कि घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान उन्हें दो मैगजीन और 117 राउंड गोला बारूद के साथ दो एके -74 राइफल, दो मैगजीन के साथ दो चीनी पिस्तौल और संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री के 10 सीलबंद पैकेट मिले।