9:38 AM | Tuesday, January 21, 2025
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

बॉलीवुड: 72 साल के हुए नाना पाटेकर

नाना पाटेकर,01 जनवरी (वार्ता)- बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर आज 72 वर्ष के हो गये। नाना पाटेकर उर्फ विश्वनाथ पाटेकर का जन्म मुंबई में 01 जनवरी 1951 को एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ। उनके पिता दनकर पाटेकर चित्रकार थे। नाना ने मुंबई के जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की। इस दौरान वह कॉलेज द्वारा आयोजित नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। नाटा पाटेकर को स्केचिंग का भी शौक था और वह अपराधियों की पहचान के लिए मुंबई पुलिस को उनकी स्केच बनाकर दिया करते थे। नाना ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1978 मे प्रदर्शित फिल्म ‘गमन’ से की लेकिन इस फिल्म में दर्शकों ने उन्हें नोटिस नहीं किया। अपने वजूद को तलाशते नाना को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग आठ वर्ष संघर्ष करना पड़ा।
फिल्म ‘गमन’ के बाद उन्हें जो भी भूमिका मिली वह उसे स्वीकार करते चले गए। इस बीच उन्होंने गिद्ध भालू शीला जैसी कई दोयम दर्जे की फिल्मों मे अभिनय किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई। साल 1984 में प्रदर्शित फिल्म ‘आज की आवाज’ में बतौर अभिनेता नाना पाटेकर ने राज बब्बर के साथ काम किया। यह फिल्म पूरी तरह राज बब्बर पर केन्द्रित थी फिर भी नाना ने अपने सधे हुए किरदार निभाकर अपने अभिनय की छाप छोड़ने मे कामयाब रहे हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई।

साल 1984 में प्रदर्शित फिल्म ‘आज की आवाज’ में बतौर अभिनेता नाना पाटेकर ने राज बब्बर के साथ काम किया

नाना पाटेकर को प्रारंभिक सफलता दिलाने में निर्माता-निर्देशक एन.चंद्रा की फिल्मों का बड़ा योगदान रहा। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘अंकुश’ (1986) से मिला। इस फिल्म में नाना पाटेकर ने एक ऐसे बेरोजगार युवक की भूमिका निभायी जो काम नहीं मिलने पर समाज से नाराज है और उल्टे सीधे रास्ते पर चलता है।अपने इस किरदार को नाना पाटेकर ने इतनी संजीदगी से निभाया कि दर्शक उस भूमिका को आज भी भूल नहीं पाये हैं।
इसे महज एक संयोग कहा जाएगा कि इसी फिल्म से एन.चंद्रा ने बतौर निर्माता और निर्देशक अपने सिने करियर की शुरुआत की थी।वर्ष 1987 में नाना पाटेकर को एन.चंद्रा की ही फिल्म ‘प्रतिघात’ में भी काम करने का अवसर मिला। यूं तो पूरी फिल्म अभिनेत्री सुजाता मेहता पर आधारित थी लेकिन नाना इस फिल्म में एक पागल पुलिस वाले की छोटी सी भूमिका निभाकर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लिया।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

शहनाज गिल, गुरु रंधावा के नए म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

2023 शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लिए खास साल होने वाला है। अभिनेत्री-गायिका शहनाज गिल, जो जल्द ही सलमान खान की किसी का भाई किसी...

उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी

North Korea, 01 जनवरी (वार्ता/स्पूतनिक): उत्तर कोरिया ने रविवार को जापान सागर की ओर 2023 में पहली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण...

यूपी सरकार ने शुरू किया, मेगा स्वच्छता अभियान

यूपी सरकार, 01 दिसंबर (वार्ता): उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा ने गुरुवार को राज्य के 75 जिलों के 750 नगर...

वाशिंगटन: शिकागो में घरेलू कलह में पांच लोगों की मौत

वाशिंगटन: 01 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिका में शिकागो के इलिननोइस उपनगर के बुफेलो ग्रोव में घरेलू कलह होने से पांच लोगों की मौत हो गई...

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का आयोजन 26 से 31 जनवरी तक

जयपुर, 02 जनवरी (वार्ता): राजस्थान में मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में नगर निगम जयपुर हैरिटैज स्तर पर राजीव गांधी...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय