श्रीनगर 01 जनवरी (वार्ता): दक्षिण कश्मीर में रविवार की सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की राइफल छीनने वाले एक युवक को परिवार की मदद से वापस लाया गया।
पुलवामा के बेलो इलाके में आज सुबह गश्त के दौरान सीआरपीएफ के एक जवान का हथियार छीन लिया गया था।
घटना के तुरंत बाद संयुक्त बलों ने इलाके को घेर लिया और बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू कर दिया गया।
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि पुलिस इस घटना में शामिल 25 वर्षीय इरफान बशीर गनी उर्फ सोबा गनी निवासी पुलवामा को वापस ले आई।
कुमार ने उसके परिवार की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “उसे एके -47 राइफल के साथ वापस लाया गया , जिसे उसने आज सुबह सीआरपीएफ जवान से छीन लिया था।” उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर बैंक ने टियर II बॉन्ड के रूप में 1021 करोड़ की जुटाई पूंजी