उदयपुर 01 जनवरी (वार्ता): राजस्थान के उदयपुर में अम्बावगढ स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के चल रहे तीन दिवसीय 74वें उर्स का कुल की रस्म के साथ आज संपन्न हुआ।
दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंज शहीदा बाबा का तीन दिवसीय उर्स मनाया गया। जिसमें उर्स के चलते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। बाबा के मानने वाले हिन्दु-मुस्लिम एवं सभी समाज के लोगों द्वारा फुल, माला, इत्र, चादर शरीफ आस्ताना-ए-आलिया पर पेश की गई।
मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदों द्वारा दूध-दलिया का तबर्रूक वितरण किया गया। इस बार दरगाह कमेटी ने बाबा के सभी धर्म के अकीदतमंदों के लिए शाकाहारी लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भोजन किया।