सिरोही 01 जनवरी (वार्ता) : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि उनका विभाग वर्ष 2024 तक हर घर जल पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वायदे को पूरा करके रहेंगा।
शेखावत आज सिरोही जिले के जावाल नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित जनआक्रोश महासभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुजरात से राजस्थान को माही का पानी दिलाने का जो वायदा अभी तक अधूरा है, वह उसे पूरा करवाने का आज यहां वायदा करते है और सिरोही को जवाई बांध का एवं माही से पानी लेने का जो हक है वो हक दिलाकर ही रहेंगे।
शेखावत ने कहा कि पानी राज्य का विषय है फिर भी मोदी है तो मुमकिन है, इसलिए आने वाले समय मे सिरोही को सिरोही का हक दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में सभी वर्गों में गहलोत सरकार के प्रति भारी जनआक्रोश है और यह आक्रोश ही इस सरकार को उखाड़ फेकेगा।
उन्होंने जल मिशन में बजट मिलने पर भी उसका उपयोग नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गहलोत सरकार हर मुकाम पर असफल है।
जन आक्रोश सभा को पाली के विधायक ज्ञानचंद पारख, सांसद देवजी पटेल, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी,जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित सहित अनेक नेताओ ने सम्बोधित किया।