डिंडोरी, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के एक गांव की ग्राम सभा ने नववर्ष में पूर्ण शराब निषेध का प्रस्ताव पारित किया है। कलेक्टर डिंडोरी ने ट्वीट के माध्यम से आज इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनजातीय समाज को पेसा नियम के तहत प्रदान किए गए अपने ग्राम से संबंधित अधिकारों के बेहतर परिणाम दिख रहे हैं। जिले के ग्राम जल्दा मुड़िया में ग्राम सभा ने गांव में पूर्ण रूप से शराब निषेध प्रस्ताव पारित कर अहम पहल शुरू की है। उन्होंने बताया कि महिला सदस्यों के नेतृत्व में बनी इस समिति के सभी सदस्यों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक ग्राम सभा की बैठक में भाग लिया और एक स्वर में गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया।