सतना, 02 जनवरी (वार्ता)- मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक तेज रफ्तार बाइक के पिकअप वाहन से टकरा जाने के कारण दो नाबालिग किशोरों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक के मैहर थाना क्षेत्र में रविवार की रात घरवालों की नजर बचाकर मोटर साइकिल से तफरी करने वाले अमर चौधरी (16) व मोहित चौधरी (15) सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया गया कि नाबालिग बाइक चालको की मोटर साइकिल सरला नगर में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। इस हादसे में दोनो लड़को की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- पन्ना में रिश्वत लेते पकड़ी गई थाना प्रभारी
- Advertisement -