Delhi Kanjhawala case: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि कंझावला मौत मामले की आगे की जांच मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। डॉ. सागर पी हुड्डा, स्पेशल सीपी (एल एंड ओ) जोन II ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जिसमें एक 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को कथित तौर पर एक कार से टकराने और घसीटने के बाद मौत हो गई थी।
Clear CCTV of Delhi Kanjhawala Accident where girl dragged for few KM #Kanjhawala #delhi @SwatiJaiHind @RahulGandhi pic.twitter.com/Di1T2B7o4h
— Sachin Tiwari (@SachinReport) January 1, 2023
यह भी पढ़ें: Delhi horror: पीड़िता की मां ने पुलिस वाले की एक्सीडेंट थ्योरी पर उठाए सवाल
क्या है कंझावला मामला? Delhi Kanjhawala case
पुलिस ने कहा कि 1 जनवरी (रविवार) की तड़के स्कूटी सवार 20 वर्षीय एक महिला को एक कार ने टक्कर मार दी और कई किलोमीटर तक घसीटती चली गई। मारुति बलेनो में पांच लोग सवार थे, जिसने स्कूटी पर सवार लड़की को टक्कर मार दी। सोशल मीडिया पर महिला के शरीर के बिना कपड़े और टूटे पैर का एक कथित वीडियो वायरल हुआ।
फुटेज में यह भी दावा किया गया था कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने इसे एक दुर्घटना बताया। मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने भी पुलिस को नोटिस जारी किया है।
पुलिस के अनुसार कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में तड़के 3.24 बजे सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव बंधा हुआ है।