3:28 PM | Thursday, November 21, 2024
lang logo

रीसेंट आर्टिकल्स

पारादीप बंदरगाह से दिसंबर में माल की रिकॉर्ड ढुलाई

नई दिल्ली, 02 जनवरी (वार्ता)- ओडिशा तट पर स्थिति पारादीप बंदरगाह से दिसंबर 2022 में 1.26 करोड़ टन माल की आवाजाही हुई यह दिसंबर माह में देश के किसी भी बड़े बंदरगाह पर लादे-उतारे गए माल से ज्यादा है। अधिकारियों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में पारादीप से कुल 12.5 करोड़ टन तक की ढुलाई का नया रिकार्ड बनाने की संभावना है। कोयला मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार दिसंबर 2022 में पारादीप बंदरगाह ने 1.26 करोड़ टन माल की आवाजाही हुई जो अब तक का रिकॉर्ड है। विज्ञप्ति के अनुसार पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण (PPA) के अध्यक्ष पीएल हरनाध ने इस शानदार कामकाज के लिये टीम पीपीए को बधाई दी।
उन्होंने नव वर्ष 2023 बंदरगाह के लिये शुभ साबित होगा और यह बंदरगाह चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ टन से ज्यादा माल चढ़ाने-उतारने के लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने को तत्पर है। यह सीमा इस वर्ष जनवरी में पार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तवर्ष में बंदरगाह 12.5 करोड़ माल की आवाजाही संभालने का नया रिकार्ड तय करेगा। दिसंबर 2022 तक यहां से 9.681 करोड़ टन माल चढ़ाया उतारा गया है।
पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 8.36 माल संभाला गया था। इस तरह कारोबार में इस वर्ष 15.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बयान के मुताबिक ताप बिजली घरों के लिये कोयला सम्बंधी तटीय कार्य-व्यापार में 68.11 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
- Advertisement -

रिलेटेड आर्टिकल्स

Latest Posts

जरुर पढ़ें

इजरायली सेना के साथ झड़प में फिलीस्तीन के दो नागरिकों की मौत

यरुशलम, 01 दिसंबर (वार्ता): वेस्ट बैंक के उत्तर में स्थित जेनिन शहर में इजरायली (Israeli) सेना के साथ संघर्ष में फिलिस्तान के दो नागरिकों...

रतलाम जिले के जावरा, आलोट और ताल के 74 कालोनाइजरों पर होगी प्राथमिकी

रतलाम, 01 दिसंबर (वार्ता): मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam)  कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर शहर के भू माफियाओं को चिन्हित करने के बाद अब...

राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र में 6200 करोड़ का नया निवेश : अग्रवाल

जयपुर,01 जनवरी (वार्ता)- राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र में करीब 6200 करोड़ का नया निवेश किया जा चुका हैं। प्रदेश में चार निवेशकों द्वारा 22838...

पेरू में कोविड महामारी की पांचवी लहर शुरू

पेरू, 02 दिसंबर (वार्ता): दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश पेरू के अधिकांश क्षेत्रों में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की पांचवी लहर शुरू हो...

FIFA World Cup: मोरक्को 36 साल बाद सुपर-16 में

दोहा, 01 दिसंबर (वार्ता): मोरक्को ने गुरुवार को फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) के ग्रुप-एफ मुकाबले में कनाडा को 2-1 से हराकर...

संपर्क में रहे

सभी नवीनतम समाचारों, ऑफ़र और विशेष घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए।

सबसे लोकप्रिय