Dehradun News, 02 जनवरी (वार्ता) : उत्तराखंड के देहरादून जिले में खोए हुए 252 स्मार्ट फोन को सोमवार को स्थानीय पुलिस की साइबर सेल और विशेष कार्य बल (एसओजी), ग्रामीण की टीमों ने खोजकर उनके स्वामियों को वापस दिए। इन फोनों की कीमत पचास लाख पचास हजार रुपए के हैं।
Dehradun News
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून जिले में खोये हुए मोबाईलों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सेल तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु संबंधित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से यह फोन बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि ये फोन उत्तराखण्ड के अलावा, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता और मीडिया ने भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक पर व्यवसायी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज