Bengaluru CM, 02 दिसंबर (वार्ता) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बूथ को सशक्त बनाने के लिए संगठित तरीके से काम करना होगा। बोम्मई ने सोमवार को शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ विजय अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में वसंतनगर के वार्ड संख्या 50 यहीं से शुरू होता है और उन्होंने इस वार्ड से जीत हासिल करने का संकल्प लिया।
Bengaluru CM
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षों के निर्देश पर बूथ स्तर पर जीत को संभव करने के लिए बूथ स्तर पर अभियान चलाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे दुर्गम निर्वाचन क्षेत्र कहे जाने वाले शिवाजीनगर से हमने कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्हाेंने कहा कि इस सीट पर कट्टा सुब्रमण्य नायडू पहले जीते थे। निर्मल कुमार सुराणा चिक्कापेट से पीसी मोहन जीते थे। मैं यहां शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र की जीत के लिए आया हूं।
उन्हाेंने कहा कि बूथ जीतने के लिए सशक्त होना चाहिए। अगर शिवाजीनगर में भाजपा जीती तो कर्नाटक में पार्टी को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतीक है।चाहिए।
यह भी पढ़ें : तेलंगाना में वैकुंठ एकादशी के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भीड़