मुंबई, 02 जनवरी (वार्ता): भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Pant Accident) के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए सोमवार को कहा कि टीम की दुआएं उनके साथ हैं।
पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, “जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उस पर किसी का बस नहीं था और एक टीम के रूप में हम उसे (पंत को) शुभकामनाएं देते हैं। हमारा प्यार और दुआएं हमेशा उसके साथ हैं और हम उसके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं (Pant Accident)।”
पंत पिछले शुक्रवार तड़के रुड़की में अपने परिवार से मिलने जाते हुए एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये थे। उन्हें इस दुर्घटना में सिर, पीठ, घुटने और टखने में चोटें आईं थीं और वह वर्तमान में देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
पांड्या ने कहा, “जाहिर है, पंत का होना बहुत महत्वपूर्ण था लेकिन अब हर कोई जानता है कि स्थिति कहां है। अगर ऋषभ भी होता, तो इससे बहुत फर्क पड़ता। हां, वह जिस तरह का खिलाड़ी है, लेकिन अब वह इस स्थिति में नहीं है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “ऐसे कई लोग हैं जिन्हें मौके मिल सकते हैं। देखते हैं कि भविष्य ने हमारे लिये क्या रखा है और इसके साथ आगे बढ़ते हैं।”
यह भी पढ़ें: इस तरह भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुई पंत की मर्सिडीज, जानिए अब कैसी है क्रिकेटर की हालत