समूचा पश्चिमोत्तर आज सवेरे घने कोहरे में लिपटा रहा जिससे हवाई, रेल और सड़क सेवा प्रभावित रही। दोपहर तक कोहरा छंटने के बाद आम जनजीवन पटरी पर लौटा लेकिन घने कोहरे के कारण आसमान से झरना जैसा झरता रहा, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही। दिन में कुछ देर के लिये गुनगुनी धूप के दर्शन तो हुये लेकिन उसमें गर्माहट न होने से ठंड का असर बरकरार रहा।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन क्षेत्र में घना कोहरा, शीतलहर और ठंडा दिन बने रहने का अनुमान है। क्षेत्र में खुश्क मौसम बने रहने से फसलों को नुकसान हो सकता है। पिछले दिनों हल्की बूंदाबांदी से खेतों को राहत नहीं मिली। तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं।
धूप न होने से चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप जारी रहा तथा पारा छह डिग्री, अमृतसर तीन डिग्री,पटियाला पांच डिग्री, लुधियाना चार डिग्र्री, पठानकोट तीन डिग्री, फरीदकोट दो डिग्री, बठिंडा शून्य से चार डिग्री कम, गुरदासपुर चार डिग्री रहा। हरियाणा में पारे कुछ ज्यादा रहे। अंबाला आठ डिग्री, हिसार चार डिग्री, करनाल छह डिग्री, नारनौल चार डिग्री, रोहतक आठ डिग्री, भिवानी छह डिग्री रहा। हरियाणा में अगले दो दिन घना कोहरा, कहीं-कहीं शीतलहर और कोल्ड डे रहने के आसार हैं।
Read: मध्य प्रदेश में रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए ‘बजरंग बली’ को नोटिस मिला