राजस्थान के खान, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आज बारां जिले को मिले प्रथम साइबर क्राइम थाना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जैन भाया ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में साइबर क्राइम थाना खोलने की घोषणा की थी।
Read: ईरान रूस-यूक्रेन संघर्ष का हिस्सा नहीं: विदेश मंत्रालय
इससे पहले रेंज स्तर पर साइबर थाने बनाए गए थे। इस थाने के खुलने से साइबर क्राइम पर लगाम लगेंगी। उन्होंने कहा है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा डिजिटल क्षेत्र में देश मे नई क्रांति के जो कदम उठाए गए थे, वो अब नजर आ रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने कहा कि जिस तेजी से साइबरक्राइम की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है उसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा हर जिले में एक साईबर थाना स्थापित किया गया है। आज हमारे बारां जिले में भी नए थाने का उद्घाटन हुआ है।
मीना ने कहा कि इस थाने में जिलेभर के साइबर क्राइम, आनलाइन धोखाधड़ी आदि से संबंधित मामले दर्ज कर उनकी जांच की जाएगी। इस दौरान जिला दुग्ध उत्पादक डेयरी के अध्यक्ष प्रदीप काबरा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।