Jammu: मवेशी तस्करी में शामिल दो वाहन जब्त, दो लोगों को किया गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बताा दें कि झज्जरकोटली थानातंर्गत मनवाल पुलिस ने मवेशी तस्करी के दो प्रयासों को विफल करते हुए आठ मवेशियों को तस्कराें के चंगुल से मुक्त करवाया। साथ ही पुलिस कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जब कि कुछ तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मवेशियों को देखभाल के लिए स्थानीय लोगों को सौंप दिया गया। थाने में मवेशी तस्करी के आरोप में पकड़े गए साजिद मोहम्मद निवासी कठुआ और मोहम्मद अमजार निवासी मोडा, कठुआ से पूछताछ की जा रही है कि मवेशियों को वे कहा से लेकर आए थे और कहा लेकर जा रहे थे।
Read: अग्निपथ योजना पर हो रहे विरोध के चलते उत्तरी रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द|
इस बात से इंकार नहीं किया जा रहा कि मवेशियों को चुरा कर लाया गया होगा। साथ ही बताया यह जमनवाल पुलिस ने नडाल नाके पर वहां से गुजर रही एक गाड़ी नंबर जेके08एल-0689 को जांच के लिए रोका।
वाहन के चालक ने पुलिस को बताया कि वह मवेशियों को लिए चारा लेने के लिए जा रहा है।
चालक की बातों को संदेह होने के चलते पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसके अंदर से चार मवेशी बरामद हुए।
चालक से मवेशियों को वाहन में ले जाने के लिए जिला आयुक्त का आदेश दिखाने को कहा जो उसके पास नहीं था। मवेशियों को वाहन से मुक्त करवा कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया।
वहीं, मनवाल पुलिस ने इसी नाके पर एक वाहन जेके08एल-5750 को जांच के लिए रोका। नाके पर रुकने की बजाए उसके चालक ने वाहन को वापस मोड़ने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने वाहन का पीछा किया और उसे रोक लिया।
वाहन का चालक तो पकड़ा गया उसके साथ बैठे लोग वहां से भागने में कामयाब हो गए। वाहन की तलाशी के दौरान उसके अंदर से चार मवेशी बरामद हुए। चालक को पूछताछ के लिए मनवाल पुलिस चौकी में ले जाया गया। चालक से उसके साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है जो उसके साथ सवार थे।
Read: J&K Political parties condemn Rajouri terror attack on minority villagers