गुजरात, 01 दिसंबर (वार्ता): गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों के 89 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। राज्य में पहले तीन घंटे में तकरीबर 19.13 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि अभी प्रतिशत की गणना और संकलन का काम जारी है। अनुमानित मतदाता टर्नआउट रूझान पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.13 प्रतिशत से अधिक है। तापी जिले में सबसे अधिक 26.47 प्रतिशत, डांग में 24.99, नर्मदा में 23.73 प्रतिशत, नवसारी में 21.79, मोरबी जिले में 22.27, गिर सोमनाथ में 20.75 प्रतिशत और सबसे कम देवभूमि द्वारका में 15.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।