अजमेर 01 दिसंबर (वार्ता) : राजस्थान में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार ने राज्यपाल की आज्ञा से अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर को एपीओ कर दिया है। अजमेर मुख्यालय पहुंचे आदेशों के मुताबिक माथुर को आगामी आदेशों तक पद स्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। एपीओ किए गए माथुर पर आरोप है कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरुप कार्य करने में असफल रहे। अजमेर जिला परिषद ने ढाई से तीन हजार विकास कार्य भी लंबित है। उल्लेखनीय है कि अजमेर जिला सरपंच संघ ने अध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में माथुर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने कल ही माथुर को सरपंचों की मांगों पर सकारात्मक समाधान करने के निर्देश दिए थे।