रांची, 01 दिसंबर (वार्ता): झारखंड (Jharkhand )के पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा और टोटो थाना क्षेत्र के बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए।
घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची के खेलगांव लाया गया। जवानों को वहां से एंबुलेंस के सहारे मेडिका अस्पताल ले जाया गया। जहां पांचों का इलाज चल रहा है।
घायल जवानों मे सुशील लकड़ा, सुरज कुमार, बुद्धदेव किसान, कृष्णनाथ बोखरे और संदीप नाग शामिल है। घायल जवानों का एक्सरे किया गया। डाक्टरों के अनुसार कृष्णनाथ को चेस्ट में इंजूरी, सूरज के पैर में इंजूरी, सुशील को पैर में इंजूरी, संदीप को गन इंजूरी से पैर और बुद्धदेव को हाथ में इंजूरी बताया गया है।
वहीं दूसरी ओर हेलीकाप्टर लैंडिग के दौरान मौके पर सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। जबकि सदर थाना प्रभारी, खेलगांव थाना प्रभारी और ट्रैफिक थाना प्रभारी भी अलर्ट मोड पर थे।
Read Also: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं