श्रीगंगानगर, 02 दिसंबर (वार्ता): राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीविजयनगर की अनाज मंडी में किसान कलेवा कैंटीन संचालक को दो व्यक्तियों द्वारा सरकारी पोर्टल पर शिकायत करने का भय दिखाकर ब्लैकमेल किए जाने का मामला उजागर हुआ है।
पुलिस के मुताबिक श्रीविजयनगर में वार्ड नंबर 22 निवासी राकेश कुमार चावला (50) द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर बलजिंदरसिंह जटसिख निवासी चक 51 जीबी और आकाश मित्तल निवासी वार्ड नंबर 12 श्रीविजयनगर के विरुद्ध ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवादी राकेश चावला के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति दो राज्यस्तरीय समाचार पत्रों का खुद को संवाददाता बताते हैं।
इसी की आड़ में उसे ब्लैकमेल का शिकार बनाया गया।
राकेश चावला के अनुसार उसे राज्य सरकार से इस कैंटीन में खाना वितरण का कार्य मिला है। उक्त दोनों आरोपियों ने सरकारी पोर्टल 181 पर कैंटीन से संबंधित शिकायतें करने का भय दिखाया। डरा धमका कर कैंटीन में प्रति टोकन 4 रुपए 49 पैसे कमीशन लेने का शर्तनामा लिखवा लिया। उससे पांच खाली चेक भी हस्ताक्षर करवा कर ले लिए।
परिवादी का आरोप है कि यह दोनों हर महीने उससे कभी 30, कभी 35 तो कभी 45 हजार रुपए बतौर कमीशन लेते रहे। बीते 9 महीनों के दौरान उससे लगभग 3 लाख रुपए ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए। करीब 20 दिन पहले उससे एक मुफ्त 5 लाख रुपए देने की मांग की गई। यह रकम नहीं देने पर धमकाया कि वे उसके विरुद्ध सरकारी पोर्टल 181 पर शिकायत कर उसका कार्य बंद करवा देंगे।
परिवादी ने आरोप लगाया है कि दोनों एक राय होकर ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए ले चुके हैं।अब 5 लाख रुपए की अनुचित मांग कर रहे हैं। उसने 9 नवंबर को इस संबंध में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र ई-मेल द्वारा प्रेषित किया। फिर 21 नवंबर को पुलिस अधीक्षक को भी ई-मेल किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए उसे अदालत में इस्तगासा दायर करना पड़ा।अब अदालत के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 384,385 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई लालचंद के सुपुर्द की है।