आत्महत्या, 02 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में कोटा के शक्ति नगर इलाके में मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की कोचिंग कर रही एक छात्रा ने फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा काम्या यादव (19) शक्ति नगर में अपने परिवार के साथ रहती थी। मूल रूप से वह अलवर जिले की रहने वाली है, लेकिन उसके पिता विवेक यादव कोटा में सुपर थर्मल पावर स्टेशन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। सूत्रों ने बताया कि आज तड़के तीन से चार बजे के बीच किसी समय कोचिंग छात्रा काम्या यादव ने अपने कमरे में फांसी से लटक कर अपनी जान दी है।
सुबह जब वह देर तक सो कर नहीं उठी एवं परिवारजनों के दरवाजा खटखटाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो शक होने पर जैसे-तैसे करके परिवारजनों ने जब दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो छात्रा फांसी के फंदे से लटकी मिली। परिवारजन उसे तुरंत नीचे उतारकर एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कोटा के MBS अस्पताल में रखवाया है। सूत्रों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले छात्रा सौम्या यादव ने उसके कोचिंग संस्थान में आयोजित एक टेस्ट दिया था जिसमें उसके अंक कम आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -