सहरसा, 01 जनवरी (वार्ता): पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा रेलखंड के धमाराघाट स्टेशन के समीप बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या- 51 पर ट्रेन से कट कर दो युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि तीन युवक प्रसिद्ध नये वर्ष के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए कत्यानी मंदिर जा रहे थे।
रेलवे के रिटायर पुल पर भारी भीड़ होने की वजह से तीन युवक रेल लाइन के उपर बने पुल को पार करने लगे लेकिन इसी दौरान ट्रेन आ गयी। हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के बलहा गांव 17 वर्षीय नितीश कुमार और 16 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है वहीं, पुल पर से कूदकर जान बचाने वाले युवक की पहचान 20 वर्षीय अमर कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मानसी और जीआरपी मानसी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।