राजस्थान में रविवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए । चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में नौ और उदयपुर एवं दौसा में एक-एक कोरोना का नया मामला सामने आया। इससे राज्य में कोरोना के अब तक सामने आए मरीजों की संख्या बढ़कर 13 लाख 15 हजार 492 हो गई।
इनमें अब तक 13 लाख पांच हजार 760 मरीज ठीक हो गए जबकि वर्तमान में 79 सक्रिय मरीज है । सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 63 मरीज जयपुर में है जबकि उदयपुर में पांच, दौसा में तीन, प्रतापगढ़ एवं जालोर में दो-दो तथा अलवर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर एवं सीकर में एक-एक सक्रिय मरीज है।
राज्य में कोरोना से अब तक 9653 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ तेरह लाख 94 हजार 230 नमूने लिए गये।