तेहरान 02 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ): ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने सोमवार को तेहरान के खिलाफ ‘निराधार’ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईरान रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का हिस्सा नहीं है।
कनानी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “Iran यूक्रेन में संघर्ष का हिस्सा नहीं है, और Iran के खिलाफ निराधार आरोपों से इस मुद्दे को हल करने में मदद नहीं मिलेगी।” उन्होंने कहा, “ईरानी और यूक्रेनी अधिकारियों ने आरोपों पर विचारों का आदान-प्रदान किया है, तथा न तो यूक्रेन एवं न ही अन्य आरोप लगाने वालो को उनके आरोपों के लिए कोई सबूत मिल सका है।”
कनानी ने कहा, “Iranका रक्षा सहयोग (अन्य देशों के साथ) सामान्य हितों पर आधारित है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नियमों के अनुपालन में किया जाता है।” यूक्रेन संघर्ष से पहले ईरान और रूस के बीच रक्षा सहयोग किया गया था।
ईरानी प्रवक्ता ने सलाह दी कि यूक्रेनी अधिकारियों को ईरान के खिलाफ ‘आधारहीन और झूठे आरोप’ लगाना बंद करना चाहिए, लेकिन संकट के उचित समाधान पर विचार करना चाहिए।
यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने ईरान पर यूक्रेन में चल रहे संघर्ष में उपयोग के लिए रूस को आत्मघाती ड्रोन निर्यात करने का आरोप लगाया है, जिसे ईरान ने बार-बार ‘आधारहीन’ कहकर खारिज कर दिया है।